टी-20 विश्व कप : भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत विश्व कप में। भारतीय खिलड़ियों के प्रदर्शन पर उठे सवाल।

Date: 25/10/2021

ग्लोबल खबर globalkhabar.com

विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारत के साथ अपनी हार की सिलसिले को  ब्रेक लगाया दिया। 24 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। जसप्रीत  बूमरा, भूवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शामी जैसे दिग्गज गेंदबाज एक विकेट भी नहीं निकाल पाये। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ओपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जहां शानदार बल्लेबाजी की वहीं भारतीय ओपनक धाराशायी हो गये। रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाज दो दूसरे गेंद पर ही आउट हो गया। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह पहली हार है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप खेले गये सभी पांचों मैच में भारत ने जीत हासिल की है। 

दुबई में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाये। और पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया जिसे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोये 17.5 ओवर में हीं लक्ष्य हासिल कर लिया। यहां सवाल उठता है कि कप्तान विराट कोहली और पंत को छोड़कर अन्य बल्लेबाज क्यों असफल रहे। रोहित शर्मा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रेस कांफ्रेस में भी कप्तान कोहली से सवाल पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित असफल रहे क्या उन्हें टीम से बाहर किया जायेगा या नहीं। कप्तान कोहली ने सवाल को अविश्वसनीय करार दिया। वहीं भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शामी को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शामी को निशाना बनाये जाने पर आश्चचर्य व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि‘‘मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उसके साथ हैं। वह चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है। आपके साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।’’

बहरहाल, खेल हार जीत का है लेकिन बैटिंग पिच भारतीय बल्लेबाजों द्धारा इतने कम स्कोर करना आश्चर्य है। भारतीय खिलाडी कोई बहाने भी नहीं कर सकते कि अभ्यास का मौका नहीं मिला, वहां के मौसम एडजस्ट नहीं हो पाया। क्योंकि वे वहां पूरे आईपील मैच खेले हैं। बावजूद हार के कारणों पर सरसरी नजर डालें तो यहीं कहा जायेगा कि भारत के गेंदबाज असफल रहे क्योंकि एक भी विकेट नहीं मिला। लेकिन विशेषज्ञ हार के कई कारणों को मानते हैं - 

- कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच चल रहे कोल्ड वॉर का प्रभाव साफ झलकता है। 

- भारतीय खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप से पहले इतने अधिक मैच खेले कि उनके चेहरे पर  थकान साफ दिखा। 

- रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें बीसीसीआई का इतना बड़ा सपोर्ट है कि वह जानता है कि कितना भी महत्वपूर्ण मैच हो और वह प्रदर्शन नहीं करेगा तो भी कोई हटा नहीं सकता। 

बहरहाल, भारत अब कितना भी अच्छा खेले और रोहित शर्मा डब्बल सेंचूरी मार दे उसका कोई अर्थ नहीं।  भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में यह माना जाता है कि दोनो टीमों के बीच होने वाला मैच हीं फाइनल मैच है। 

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 - 

 

भारत की प्लेइंग-11 (India's Probable Playing XI):

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की प्‍लेइंग-11 (Pakistan's Probable Playing XI)

बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्‍मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी। 



Web Id Maker
Web Id Maker