प्रणय रॉय और राधिका रॉय के बाद वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार का इस्तीफा सुर्खियों में।

Date: 01/12/2022

ग्लोबल खबर globalkhabar.com

मीडिया जगत से बड़ी खबर। NDTV (नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड) फाउंडर्स प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने ‘एनडीटीवी’ की प्रमोटर फर्म ‘आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड’ (RRPR Holding Private Limited) में डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ हीं एनडीटीवी बोर्ड ने उनके इस्तीफे मंजूर कर मुहर लगा दी। इसके बाद एनडीटीवी इंडिया के सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साथ हीं बोर्ड ने वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया, सुदीप्त भट्टाचार्य और सेंथिल चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से आरआरपीआरएच (RRPRH) बोर्ड के डायरेक्टर्स नियुक्त किये हैं। यह फैसला 29 नवंबर को कंपनी के बोर्ड मीटिंग में लिया गया। इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' (BSE) को भी दे दी गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनडीटीवी के प्रमोटर्स प्रणय रॉय के नाम कंपनी में 15.94 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि उनकी पत्नी और राधिका रॉय का कंपनी में 16.32 फीसदी हिस्सा है। प्रणय रॉय और राधिका रॉय ही आरआरपीआर के प्रोमोटर्स थे, इस कंपनी के पास एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर थे, यानी NDTV में इनके पास कुल मिलाकर 61.45% हिस्सेदारी थी। अब, रॉय दंपत्ति के पास कुल 32.26% हिस्सेदारी शेष है, क्योंकि इससे पहले हाल ही में आरआरपीआर ने अडानी ग्रुप के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) को 99.9 प्रतिशत शेयर ट्रांसफर किए थे, जिसके बाद अडानी ग्रुप को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल गई थी और 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर है। 

वरिष्ठ पत्रकार व सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार के इस्तीफे को लेकर चैनल की ओऱ से जारी मेल में रवीश की तारीफ की गई और  कहा गया है कि कुछ ही पत्रकार ऐसे हैं, जिन्होंने लोगों को रवीश जितना प्रभावित किया है। यह इस बात से परिलक्षित होता है कि वह जहां जाते हैं, लोग उनके पास खिंचे चले आते हैं। उनके बारे में लोगों से तमाम प्रतिक्रिया मिलती है। इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दो बार प्रतिष्ठित ‘रामनाथ गोयनका’ अवॉर्ड और वर्ष 2019 में रैमन मैगसायसाय (Ramon Magsaysay) अवॉर्ड  से सम्मानित किया गया।

 



Web Id Maker
Web Id Maker