न्यूज चैनल भारत-एक्सप्रेस के मेंटॉर व एडवाइजर बने वरिष्ठ पत्रकार सौरभ सिन्हा। एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने कहा कि सौरभ जी भारतीय टेलीविजन मीडिया के चंद प्रतिभाशाली लोगों में से एक हैं।

Date: 10/01/2023

ग्लोबल खबर globalkhabar.com 

मीडिया जगत के प्रतिष्ठित नामों में से एक हैं वरिष्ठ पत्रकार सौरभ सिन्हा। अब वे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे, जल्द हीं लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल भारत-एक्सप्रेस में, बतौर मेंटॉर व एडवाइजर। वे कई राष्ट्रीय चैनलों में संपादक रह चुके हैं। इनकी जितनी मजबूत पकड़ संपादकीय क्षेत्र में है उतनी जबरदस्त नॉलेज टीवी दुनिया के हर क्षेत्र में। वे कई राष्ट्रीय न्यूज चैनलों की स्थापना में अहम भूमिका निभा चुके हैं जिसमें  आज तक, स्टार न्यूज, सीएनबीसी आवाज और स्टार स्पोर्टस शामिल है। इनके अलावा जी-न्यूज में भी संपादक रहे। जी न्यूज को ऊंचाई तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान रहा। 

वरिष्ठ पत्रकार सौरभ सिन्हा के नेतृत्व में कई ऐसे कार्यक्रम बने जो जिनकी प्रासंगिकता आज भी जारी है जैस - न्यूज-100, कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सीएनबीसी आवाज में स्टॉक 20-20 के अलावा प्रो कबड्डी लीग, इंडियन हॉकी लीग, इंडियन सॉकर लीग के साथ अन्य टीवी और डिजिटल दुनिया में प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट शुरू करने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।

वरिष्ठ पत्रकार सौरभ सिन्हा के स्वागत संबोधन में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने कहा कि सौरभ जी भारतीय टेलीविजन मीडिया के चंद प्रतिभाशाली लोगों में से एक हैं। खुद मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। खबरों को लेकर इनका जुनून इन्हें मीडिया में विशेष पहचान दिलाता है। समूचे टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में सिर्फ दो लोग इनसे सीनियर हैं जो आज भी सक्रिय हैं, वो हैं श्री उदय शंकर जी और श्री संजय पुगलिया जी। इनके जुड़ने से चैनल को नई धार मिलेगी और हम लोग जल्द ही देश के सर्वश्रेष्ठ चैनलों में शुमार होंगे।      

वरिष्ठ पत्रकार सौरभ सिन्हा के नई पारी से मीडिया जगत में आने वाले  न्यूज चैनल भारत-एक्सप्रेस सुर्खियों में है। मीडिया के दिग्गजों को विश्वास है कि वरिष्ठ पत्रकार व चैनल के मेंटॉर व एडवाइजर सौरभ सिन्हा के नेतृत्व में भारत-एक्सप्रेस का नाम  जल्द ही स्थापित चैनलों की फेहरिश्त में स्थापित हो जायेगा।  

 



Web Id Maker
Web Id Maker