मीडिया दिग्गज उदय शंकर के हाथों शुभारंभ हुआ न्यूज चैनल भारत-एक्सप्रेस। चैनल के एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने कहा, भारत-एक्सप्रेस पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को जिंदा रखेगा।

Date: 02/02/2023

ग्लोबल खबर globalkhabar.com

1 फरवरी यानी बजट का दिन। इसी महत्वपूर्ण शाम एक राष्ट्रीय न्जूय चैनल  भारत-एक्सप्रेस का आगाज हुआ, राजधानी दिल्ली स्थित होटल-अंदाज (वर्ल्ड ऑफ हयात) में। चैनल का उदघाटन किया देश के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ पत्रकार उदय शंकर ने। इस मौके पर उन्होंने कहा ‘मैं इस मीडिया वेंचर की लॉन्चिंग के लिए उपेंद्र और उनकी टीम को बहुत बधाई देता हूं। मैं उपेंद्र को काफी वर्षों से जानता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि भारत एक्सप्रेस समाचारों की तलाश और डिस्ट्रीब्यूशन करते समय पत्रकारिता में सर्वोपरि नैतिकता का प्रदर्शन करेंगे।’वैश्विक हस्तियों में से एक हैं वरिष्ठ पत्रकार उदय शंकर।

चैनल के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ हैं उपेंद्र राय।

लॉचिंग के मौके पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत कई हस्तियां मौजूद थे।  उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत में टीवी देखने वालों की संख्या कई देशों की तुलना में बहुत अधिक है। मीडिया जगत के सर्वाधिक सफल मुख्य संपादक उदय शंकर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलाव केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,  केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, गरीब नवाज़ फाउंडेशन के मौलाना अंसार रज़ा, पूर्व चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, मशहूर कवि कुमार विश्वास, वरिष्ठ पत्रकार विनीत जैन और न्यूज चैनल भारत-24 के चेयरमैन जगदीश चंद्रा  आदि समेत कई अतिथिगण शामिल हुए। सभी ने चैनल के एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर बोलते हुए भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने कहा कि ‘जब कोई चैनल या अखबार शुरू करता है तो उसका मन पवित्र होता है, लेकिन शुरू करने के बाद जब चुनौतियां आती हैं, तो उसका सत्य विरक्त होता है.’

- कोशिश होगी कि व्यूज कम और न्यूज ज्यादा हो।

-  चैनल उन खबरों को आम जनता तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाएगा जो खबरिया चैनल नहीं दिखा पाते।  

-  छोटे-छोटे शहरों और गांवों की महत्वपूर्ण खबरों को भी दर्शकों तक पहुंचाएगा। 

- भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क हिन्दी, अंग्रेजी के अलाावा उर्दू में भी प्रसारण करेगा। 

- डिजिटल खबरों पर भी विशेष ध्यान रहेगा।

- भारत-एक्सप्रेस पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को जिंदा रखेगा। 

बहरहाल, चैनल का प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर है जो आपको महत्वपूर्ण डीटीएच व केबल नेटवर्क के अलावा टाटा प्ले के चैनल नंबर 535, डिश टीवी के चैनल नंबर 671 और वीडियोकॉन डीटीएच के 753 नंबर पर देख सकते हैं। सत्य, साहस और समर्पण के सिद्धांत के साथ 'भारत एक्सप्रेस' का आगाज दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ। इस मौके पर चैनल के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। और सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के साथ कई बड़ी हस्तियां जुडे हैं जिनमें प्रमुख नाम है सौरभ सिन्हा। वे न्यूज चैनल मेंटॉर व एडवाइजर हैं। वे कई राष्ट्रीय चैनलों में संपादक रह चुके हैं। इनकी जितनी मजबूत पकड़ संपादकीय क्षेत्र में है उतनी जबरदस्त नॉलेज टीवी दुनिया के हर क्षेत्र में। वे कई राष्ट्रीय न्यूज चैनलों की स्थापना में अहम भूमिका निभा चुके हैं जिसमें  आज तक, स्टार न्यूज, सीएनबीसी आवाज और स्टार स्पोर्टस शामिल है। इनके अलावा जी-न्यूज में भी संपादक रहे। जी न्यूज को ऊंचाई तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान रहा। इनके अलावा टीम के मजबूत स्तंभ हैं मैनेजिंग एडिटर अनुराग सिंह। टीम के अन्य दिग्गज हैं  राधेश्याम राय, मनोज तोमर, सुदेश तिवारी, जानी-मानी प्राइम टाइम एंकर अदिति त्यागी और बिजनेस जगत के दिग्गज पत्रकार हेमंत घई आदि।

 



Web Id Maker
Web Id Maker