आशीर्वाद यात्रा पर निकले चिराग पासवान। कहा पिता तुल्य चाचा व भाई साथ नहीं, मेरे साथ सिर्फ मेरी मां हैं।

Date: 05/07/2021

ग्लोबल खबर globalkhabar.com

बिहार के दिग्गज नेता रहे राम विलास पासवान के विरासत को लेकर उनके परिवार में चाचा-भतीजा (( चाचा व सांसद पशुपति कुमार पारस और भतीजा व सांसद चिराग पासवान )) के बीच घमासान मच हुआ है। यह घमासान 5 जुलाई को भी देखने को मिला। इस दिन लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व दिवंगत नेता राम विलास पासवान की जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव समेत तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर चाचा-भतीजा के गुटों ने अलग अलग कार्यक्रम किये। दोनो हीं गुटों की ओर पोस्टर वार भी जारी है। 

एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिये बिहार में आशीर्वाद यात्रा पर निकल पड़े हैं। इस मौके पर चिराग ने कहा कि वे परिवार में बिल्कुल अकेले पड़ गये हैं। उनके साथ सिर्फ उनकी मां हैं। पिता तुल्य चाचा और भाई उनके साथ नहीं हैं। 

दरअसल बीते दिनों एलजेपी के छह सांसदों में से पांच सासंदों ने पार्टी नेता चिराग पासवान से अलग होकर अपना अलग गुट बना लिया। और इस गुट के नेता बने चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस। हालांकि पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान हैं। इसी कड़ी को लेकर दोनो ही गुट अपने को असली एलजेपी बता रही है। 



Web Id Maker
Web Id Maker