Pegasus Scandal: पेगासस पर चर्चा के लिये राजी हो सरकार, तभी गतिरोध खत्म होगा संसद में। मेरे फोन में हथियार डाला पीएम ने - कांग्रेस लीडर राहुल गांधी।

Date: 28/07/2021

ग्लोबल ख़बर globalkhabar.com

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी प्रकरण मामला दिन-प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने सीधे केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे फोन में हथियार डाल दिये हैं। 14 विपक्षी दलों के नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संसद में उनकी बातों को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे यह जानना चाह रहे हैं कि पेगासस सॉफटवेयर खरीदा गया या नहीं। क्या इसका उपयोग भारत के कुछ लोगों के खिलाफ किया गया?

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार इस पर चर्चा नहीं चाहती। सवाल है कि आखिर इस मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं होनी चाहिये। सरकार कहती है कि हम संसद को बाधित कर रहे हैं। हम बाधित नहीं कर रहे बल्कि हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं जिसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताया जा रहा है। पेगासस मुद्दा राजद्रोह की तरह है। 

14 विपक्षी दलों की बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई।  इस बैठक में खड़गे के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, शिवसेना के संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल, द्रमुक के टीआर बालू और अन्य दलों के नेता मौजूद थे। इस मुद्दे पर राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया गया है। इसी मुद्दे को लेकर बीते कई दिनों से संसद के दोनो सदन बाधित हैं। संसद सत्र की शुरूआत 19 जुलाई को हई थी। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जबतक पेगासस मुद्दे पर चर्चा के लिये सरकार के राजी होने के बाद हीं संसद में गतिरोध खत्म होगा। 

 



Web Id Maker
Web Id Maker