ऑन लाइन व्यापार की खामियों के लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा ने। आग्रह किया कि इसके नुकसान से व्यवसाय को बचायें।

Date: 12/08/2021

ग्लोबल ख़बर globalkhabar.com

देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले धनबाद जिले के व्यापारी इन दिनों अर्थव्यस्था को कैसे मजबूत किया जाये इसमें जुटे हैं। इसी कड़ी में जिले के बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने ऑनलाइन व्यापार पर सवाल खड़े किये । उन्होंने इससे उत्पन्न समस्याओं की ओर इंगित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयुष गोयल को एक पत्र लिखा है कि आज देश का मध्यम वर्ग के व्यापारी और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी आपकी ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं कि आप कोई ठोस कदम उठायेंगे। 

बैंक-मोड़ ऑफ चेंबर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सरकार की देन ऑनलाइन (ई कॉमर्स) व्यापार मध्यम वर्ग के व्यापारियों एवं उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों में बेरोजगारी बढाने में अह्म भूमिका निभा रहा है। जो आने वाले समय में हमारे देश के लिये हितकर नहीं है। हमारे देश में स्वरोजगार करने वाले मध्यम वर्ग के 6/7 प्रतिशत व्यापारियों एवं उनके यहां कार्य करने वाले 9/10 प्रतिशत कर्मचारियों पर बेरोजगारी के खतरा मंडरा रहा है। 

उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में किसानों, स्वरोजगार करने वाले खुदरा व्यापारियों एवं उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारी की बड़ी संख्या है। लेकिन भारतीय व्यवसाइयों के लिये स्पष्ट संकेत है कि प्रतिस्पर्धा के नाम पर मुठ्टी भर लोग व्यापार चलायेंगे। मेरा आपसे निवेदन है कि जब तक इसके दुष्परिणाम सामने आये इसे रोकना होगा। हम व्यापार या विकास के सामुदायिक उन्नयन की नीति पर चलते हैं। एक व्यवसाय में मध्यम व्यापारी, कर्माचारी , मोटिया, ठेला वाला, अकाउटेंट से लेकर मंडी के मालिक तक को लाभ पहुंचता है। अभी कुछ वर्ष पहले अन्य देशों में आर्थिक मंदी के कई सुनामी आये पर भारत को खास हिला नहीं पाया, जिसका मुख्य कारण स्वरोजगार मध्यम वर्ग व्यवसायी व किसान।आज ऑन लाइन व्यापार करने वाले कुछ बड़े कंपनियों के साथ सांठगांठ करके देश के खुदरा व्यापारियों की ऋंखला जो पूरे देश में रोजगार का संतुलन बनाये हुए है। उसे तोड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ने कहा कि  अगर समय रहते इस पर नकेल नहीं कसी गयी तो लोकल को वोकल एवं स्वदेसी का  नारा सफल नहीं हो पायेगा। आज दिमक की तरह ऑन लाइन व्यापार पूरे देश के व्यवसाय, व्यापारियों एवं कर्मचारियों को खोखला करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से व्यापार का पहले हीं बुरा हाल है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल से आग्रह किया कि हम मध्यम वर्ग के व्यापारियों की आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप इस गंभीर समस्या पर अवश्य मंथन करेंगे। और हमें इस संकट की घड़ी से निकालेंगे। 



Web Id Maker
Web Id Maker