अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार किया। चीन गुस्से में चेतावनी दी।

Date: 09/12/2021

ग्लोबल ख़बर globalkhabar.com

विश्व के ताकतवर देशों के बीच आपसी कोल्डवॉर का प्रभाव खेलों पर पड़ने लगा है। साल 2022 में 4 फरवरी से 20 फरवरी तक चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन  किया जाना है। लेकिन अमेरिका समेत विश्व के संपन्न चार देशों ने चीन में आयोजित ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। सबसे पहले अमेरिका ने राजनयिक बहिष्कार किया था फिर ऑस्ट्रेलिया ने और बीते दिनों ब्रिटेन और कनाडा ने किया है। इन सभी का आरोप है कि चीन में लगातार मानवाधिकार हनन हो रहा है। बार बार इस ओर ध्यान दिलाने के बावजूद चीन ने सुधार के कोई कदम नहीं उठाये। 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि मानवाधिकार चिंताओं के कारण उनका देश भी अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया की तरह बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करेगा। संपन्न देशों के इस फैसले से चीन काफी गुस्से में है। चीन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह इस पर ठोस कार्रवाई करेगा। 

इस अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिता में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत ने इस ओलंपिक का समर्थन किया है।  

 



Web Id Maker
Web Id Maker