1983 विश्व कप पर आधारित फिल्म 83 प्रेरणादायक है।

Date: 04/05/2022

ग्लोबल खबर globalkhabar.com

साल 1983 विश्व कप क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है वजह इस पर बनी फिल्म '83' । कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने जीत कर इतिहास रच दिया था। पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल था। किसी को भी विश्वास नहीं था कि भारतीय टीम विश्व विजेता बनेगी, सिवाय कप्तान कपिल देव के। यहां तक कि उनके टीम के खिलाड़ियों और बोर्ड को भी विश्वास नहीं था। लेकिन यह कमाल कर दिखाया कपिल के विश्वास ने। इस पर बनी फिल्म 83 से देश की जनता कई ऐसे तथ्यों को जान सकी कि संसाधन के अभाव के बावजूद भारतीय टीम कैसे संघर्ष किया। 

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह ने शानदार अभिनय किया। उनकी पत्नी की रोल अदा की दीपिका पादुकोण ने। कहे तो सभी ने अच्छी भूमिका निभाई है। लोग फिल्म हीट है या नहीं इसका आकलन उनकी कमाई से करते हैं लेकिन इससे भी इतर एक अलग दुनिया है। यह फिल्म विश्व कप की सच्ची तथ्यों को दिखाकर युवाओं में एक नई प्रेरणा का संचार किया है।

- यदि मन में विश्वास हो तो विपरीत परिस्थियों में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इंग्लैंड में भारतीय टीम को न पब्लिक महत्व दे रही थी और न हीं पत्रकार। लेकिन जीत के बाद अपमानित करने वाले हीं तारीफ करने लगे।

- सिर्फ अपने कार्य पर फोकस करने की जरूरत है। लोग क्या कहते हैं इसे नजरअंदाज किया जाना चाहिये। हालात ने जिस किसी को निंदा करने का मौका दिया, उसी प्रकार ऐसे हालात बनेंगे कि वे तारीफ करेंगे। कपिल ने सभी लोगों के दबाव के बावजूद कहा कि वे किसी भी टिप्पणी पर बयान नही देंगे। उनका ध्यान सिर्फ खेल पर होगा।

- भारतीय टीम के पास पैसे के अभाव थे। कहां रूके, क्या खाएं , कितने दिन रूके एक सवाल बना हुआ था। कप्तान कपिल देव ने कहा भी जीत के बाद जब शैंपेन के बोतल खुल रहे थे तब मैं डर रहा था कि इनके पैसे कौन देगा ? आज भी मुझे नहीं पता कि पैसे किसने दिये।

- खेल में इतनी ताकत है कि विभाजित समाज को एक साथ जोड़ सकता है। विश्व कप मैच के दौरान कुछ इलाकों में दंगे का महौल था। केंद्र सरकार ने सेमिफाइनल और फाइनल मैच को लाइव दिखाने का निर्णय लिया। सभी मैच देखने लग गये और जीत के बाद क्या हिन्दू और क्या मुसलमान सभी भूलकर हाथों में तिरंगा लेकर जश्न मनाने लगे।

बहरहाल,  इस विश्व कप में सभी खिलड़ियों ने अह्म भूमिका निभाई लेकिन जो योगदान कपिल देव ने दिया वह प्रेरणादायक है। सभी लोगों को यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिये।



Web Id Maker
Web Id Maker