कोल-कैपिटल के नाम से चर्चित धनबाद जिला इन दिनों दो खबरों को लेकर सुर्खियों में - 1. डॉ समीर को धमकी देने वाला अपराधी गिरफ्तार 2. रांची से लेकर धनबाद तक ईडी के छापे।

Date: 06/05/2022

 

ग्लोबल ख़बर globalkhabar.com

कोल-कैपिटल के नाम से चर्चित धनबाद जिला इन दिनों दो खबरों को लेकर सुर्खियों में है - 1. आईएएस अधिकारी खनन सचिव पूजा सिंगला के आवास के अलावा रांची के विभिन्न ठिकानों सहित 20 से अधिक जगहों पर एक साथ छापेमारी में ईडी ने 19.31 करोड़ की रुपये नकद बरामद की है. यह छापेमारी मनरेगा कोष में कथित गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है। इसी कड़ी में धनबाद जिले में भी पांच व्यवसायियों की यहां ईडी की छापामारी जारी है। 2. जाने-माने सर्जन डॉ समीर कुमार को फोन पर रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद पुलिस की इस सफलता से आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। धनबाद से बाहर जा चुके डॉ समीर कुमार ने इसके लिये धनबाद पुलिस को धन्यवाद कहा और जल्द हीं वापस आने की बात कही।  

झारखंड के प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर के अनुसार -  प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने शुक्रवार की सुबह झारखंड के रांची और धनबाद सहित 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. मनरेगा कोष में 18 करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन से जुड़े धन शोधन (money laundering) के एक मामले में झारखंड खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के आवास सहित कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर 19.31 करोड़ की नकदी बरामद की है। इस संबंध में ईडी के अधिकारी ने बताया कि रांची समेत धनबाद, खूंटी, मुंबई, दिल्ली, जयपुर सहित कई जगहों पर शुक्रवार को एक साथ कार्रवाई हुई है. राजधानी रांची में IAS अधिकारी पूजा सिंघल के आवास समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पूजा सिंघल से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। ... धनबाद के  देव प्रभा, धनसार इंजीनियरिंग (डेको), हील टॉप हाइराइज , जीटीएस ट्रांसपोर्ट, संजय उद्योग, नवीन तुलस्यान समेत कुल नौ कंपनियों के कार्यालयों पर छापामारी जारी है. एक-एक कार्यालयों में तीन से चार गाड़ियों से टीम पहुंची है. स्थानीय पुलिस को भी रेड में रखा गया है।

जी न्यूज के अनुसार,    धनबाद के जाने माने शल्य चिकित्सक डॉक्टर समीर कुमार को फिरौती के लिए फोन पर मिल रही धमकी मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मामले का उदभेदन किया और मीडिया को जानकारी दी।  इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को साइबर सेल के सहयोग से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में  बंटी खान, बीर बहादुर, इलियास और सिराजूदीन शामिल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एसएसपी कुमार ने डॉक्टर समीर कुमार से फोन पर बात की और पकड़े गए अपराधियों के सम्बंध में जानकारी देते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों जिले के जाने माने चिकित्सक समीर कुमार को अमन सिंह के नाम पर धमकी दी गई थी और रंगदारी की मांग की गई थी. अनुसंधान में पता चला की फर्जी सिम कार्ड से पश्चिम बंगाल से धमकी दी जा रही है. इस मामले में एक अपराधी को बंगाल से उठाया गया और उसी की निशानदेही पर गोविन्दपुर से  यूपी के आजमगढ़ का रहने वाले बीर बहादुर सिंह उर्फ बीरू एवं अन्य को गिरफ्तार किया गया।

बहरहाल, धनबाद शहर सिर्फ झारखंड हीं नहीं बल्कि पूरे देश में कोयला के लिये प्रसिद्ध है। 



Web Id Maker
Web Id Maker