झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष बसंत मित्तल के प्रति सभी सदस्यों ने विश्वास जताया। देश और समाज को समृद्ध और मजबूत बनाने की कोशिश जारी रहेगी : उपाध्यक्ष केदार नाथ मित्तल।

Date: 14/11/2022


राजेश चंद्रवंशी,  ग्लोबल खबर globalkhabar.com

समाज सेवा के मामले में मारवाड़ी समाज सदैव अग्रणी रहा है। इसे विस्तार देने में अग्रणी भूमिका रही है मारवाड़ी संगठनों का। धनबाद जिला समेत पूरे झारखंड राज्य में मारवाड़ी संगठन समाजसेवा और विकास को ध्यान में रख समय समय पर संगठन को मजबूत करते रहे हैं। इसी कड़ी में रांची में आयोजित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत मित्तल ने आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष केदार नाथ मित्तल समेत पूरे सदस्यों ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल को बधाईयां और शुभकामनाएं दी। 

संगठन को मजबूत बनाने में धनबाद मारवाड़ी समाज का अहम योगदान रहा है। धनबाद जिले केदार नाथ मित्तल (प्रांतीय उपाध्यक्ष) ने कहा कि दो दिवसीय अष्टम प्रांतीय अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल को धनबाद से 200 नए सदस्यों की सूची भेंट की गई। प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने भी धनबाद जिले को पर्याप्त मान-सम्मान दिया है। केदार नाथ मित्तल को प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जितेंद्र अग्रवाल को प्रमंडलीय मंत्री बनाया गया। साथ हीं पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, राजीव तुलस्यान,  योगेंद्र तुलस्यान, चेतन गोयनका, प्रदीप संथालिया, रामबिलाश गोयल, किशन संघी बीरू, महेंद्र भगानिया, पुरषोत्तम अग्रवाल, सुमित संवाडिया एवं दीपक संवाडिया आदि को भी प्रान्तीय समिति में स्थान दिया है।

प्रांतीय उपाध्यक्ष केदार नाथ मित्तल ने कहा कि सम्मेलन सफल रहा। प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी गई। सभी सदस्यों के प्रति विश्वास जताया गया। कृतज्ञता व्यक्त की गई। विश्वास दिलाया गया कि धनबाद मारवाडी जिला सम्मेलन और झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एक नया आयाम जोड़ने में सफल रहेगा। देश और समाज को समृद्ध बनाने में हमेशा की तरह अग्रणी रहेगा।

रांची में आयोजित अधिवेशन में धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन की ओर से जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल एवं महासचिव ललित झुनझुनवाला के संयुक्त नेतृत्व में सर्वश्री योगेंद्र तुलस्यान, अरुण अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, किशन जिंदल, जितेंद्र अग्रवाल, राकेश हेलिवाल, अनिल खेमका, प्रदीप अग्रवाल, दीपक रुइया, विनय अग्रवाल, विजय तुलस्यान, किशन बीरू संघी, प्रदीप अग्रवाल कालू, राजेश संघी, अनिल अग्रवाल बिट्टू  और पुरूषोत्तम अग्रवाल आदि शामिल हुए।

बहरहाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष केदार नाथ मित्तल के अनुसार कोशिश होगी कि जिले में जितने भी मारवाड़ी संगठन हैं उन्हें एक मंच पर लाया जाये और मजबूती के साथ कार्य किया जाये। मारवाडी समाज से जो बच्चे साधारण परिवार से हैं उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन और छात्रवृति प्रदान किया जायेगा।

 

 नोट - इनपुट और तस्वीर के लिये न्यूज एएनपी का साभार।

 

 

 

 



Web Id Maker
Web Id Maker