NDTV पर अब अडानी मीडिया समूह का नियंत्रण स्थापित। वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया, सुदीप्त भट्टाचार्य और सेंथिल चेंगलवारायण तत्काल प्रभाव से आरआरपीआरएच बोर्ड के डायरेक्टर्स नियुक्त।
Date: 02/12/2022
ग्लोबल खबर globalkhabar.com
NDTV के फाउंडर्स प्रणय रॉय और राधिका रॉय के ‘एनडीटीवी’ की प्रमोटर फर्म ‘आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड’ (RRPR Holding Private Limited) में डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफे के बाद इसका संचालन प्रतिष्ठित व वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया, सुदीप्त भट्टाचार्य और सेंथिल चेंगलवारायण करेंगे। वे सभी तत्काल प्रभाव से आरआरपीआरएच (RRPRH) बोर्ड के डायरेक्टर्स नियुक्त किये गये हैं। 29 नवंबर को कंपनी के बोर्ड मीटिंग में लिये गये फैसले की जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' (BSE) को भी दे दी गई। इन नियुक्तियों के साथ ही मीडिया के क्षेत्र में तेजी से उभर रहे अडानी ग्रुप की एनडीटीवी के बोर्ड में एंट्री हो गई है।
वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया देश के प्रतिष्ठि व वरिष्ठ पत्रकार हैं। वे बिजनेस व फाइनेंसियल न्यूज कंपनी ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड’ में एडिटोरियल डायरेक्टर भी हैं। साथ हीं वे AMG मीडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) व एडिटर-इन-चीफ भी हैं। अडानी एंटरप्राइजेज ने साल 2021 में समूह की मीडिया इकाई का नेतृत्व करने के लिए उन्हें सीईओ व एडिटर-इन-चीफ के पद पर नियुक्त किया। इससे पहले वे ‘क्विंट डिजिटल मीडिया‘ (Quint Digital Media Ltd) में प्रेजिडेंट व एडिटर-इन-चीफ थे।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका शानदार इतिहास रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत प्रींट मीडिया टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप व बिजनेस स्टैंडर्ड से की। शानदार रिपोर्टिंग करते रहे। टेलिविजन की दुनिया में उन्होंने करियर की शुरूआत आजतक से की। वे टीम के कोर सदस्य थे। आजतक की शुरूआत दूरदर्शन पर आधे घंटे की कार्यक्रम से शुरू हुई। वरिष्ठ पत्रकार व संपादक एस.पी.सिंह (सुरेंद्र प्रताप सिंह) के बाद आजतक को होस्ट वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया ने होस्ट किया। इन्होंने भी जबरदस्त एकरिंग की। दर्शकों को बांधे रखा। उत्सुकता बनी रहती थी अगले बुलेटिन का। आजतक के बाद वे जी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ रहे। फिर इनके हीं नेतृत्व में ‘स्टार न्यूज’(Star News) की शुरूआत हुई। बिजनेस न्यूज के लिये उन्होंने ‘सीएनबीसी आवाज’(CNBC Awaaz) नेतृत्व किया बतौर एडिटर-इन-चीफ। अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में जबरदस्त की पकड़ है। भाषा के साथ-साथ राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में विशेषज्ञ है। चुनाव हो या देश की आर्थिक स्थिति इन पर इनका आंकलन सही होता आया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार सेंथिल चेंगलवरायण, देश की बिजनेस न्यूज मीडिया में जाना-माना नाम हैं। सेंथिल को इंडस्ट्री में काम करने का 35 साल से ज्यादा का अनुभव है। वे ‘सीएनबीसी टीवी18’ (CNBC TV18) के फाउंडिंग एडिटर और ‘नेटवर्क’ (Network 18) के बिजनेस न्यूज रूम में एडिटर-इन-चीफ रह चुके हैं।
वहीं सुदीप्त भट्टाचार्य अडानी समूह में उत्तरी अमेरिका के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) हैं। वह समूह के मुख्य टेक्नोलॉजी ऑफिसर भी हैं। समूह में अपने वर्तमान कार्यभार से पहले, भट्टाचार्य अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और SEZ के सीईओ और समूह के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर थे। अडानी समूह में शामिल होने से पहले, वह इंजीनियरिंग और आईटी कंपनी ‘इनवेन्सिस’ (Invensys) के सॉफ्टवेयर बिजनेस के सीईओ थे। इससे पहले, भट्टाचार्य SAP में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (supply chain management), निर्माण (manufacturing) और इंजीनियरिंग उत्पाद पोर्टफोलियो (engineering product portfolio) के वाइस प्रेजिडेंट थे।
बहरहाल, NDTV पर अब अडानी समूह का नियंत्रण स्थापित हो गया है। इसके बाद से कंपनी के शेयर में उछाल लगातार जारी है।