बजट के दिन लॉन्च होगा न्यूज चैनल भारत-एक्सप्रेस। तैयारियां जोरों पर : एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय।
Date: 10/01/2023
ग्लोबल खबर globalkhabar.com
लॉन्च होने से पहले हीं न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’सुर्खियों में। मीडिया जगत व देश को इंतजार है चैनल के लॉन्चिंग का। भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने कहा कि चैनल की लॉन्चिंग 1 फरवरी को होगा। उन्होंने कहा कि पहले 14 जनवरी को लॉन्च करने की योजना थी लेकिन किन्हीं न किन्हीं कारणों से तिथि को आगे बढाना पड़ा। तैयारियां जोरो पर है। 26 जनवरी तक हम लॉन्च करने की स्थिति में होंगे। और बजट के दिन यानी एक फरवरी को चैनल लॉन्च हो जायेगा। न्यूज की दुनिया में बजट का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है। इसलिये हमने इसे 1 फरवरी को लॉन्च करने का निर्णय लिया।
चैनल का नाम भारत-एक्सप्रेस रखे जाने पर, एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने समाचार4मीडिया को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि भारत हम सभी का गर्व है। यहीं हम जन्मे और पले-बढ़े हैं। सबसे बड़ी बात कि इस नाम को अपने साथ जोड़ने की आजादी। सरकार ने इस नाम को अपने साथ इस्तेमाल करने की छूट दी हुई है। मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी आजादी है और जब हम इस प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रहे थे, तब हमने अपने न्यूज नेटवर्क में इस नाम को शामिल कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस चैनल की लॉन्चिंग के चार-पांच महीने के अंदर हीं बिजनेस चैनल लॉन्च करने की योजना है। इसके लिये वरिष्ठ पदों पर नियुक्तियां भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी रीजनल चैनल शुरू करने की योजना है लेकिन इसमें समय लगेगा। उम्मीद है कि साल 2024 के शुरू में हीं लॉन्चिंग हो जायेगी।
कई बडे चैनलों के बीच आप अपने चैनल भारत-एक्सप्रेस को कैसे स्थापित कर पायेंगे? इस पर एडिटर-इन-चीफ राय ने कहा कि "इसका बड़ा साधारण सा जवाब है। जब मैं पत्रकारिता में आया था, उस समय भी मीडिया में बहुत सारे लोग थे। लेकिन उन सबके बीच मैंने अपनी एक अलग जगह बनाई। वर्ष 2003 से 2009 तक मैं लगातार खुद खबरें करता रहा। इसके बाद मैं ‘सहारा न्यूज नेटवर्क’ का सीईओ और एडिटर-इन-चीफ बना। कहने का मतलब ये है कि जगह हमेशा बनी रहती है। जगह की कमी कभी नहीं रहती। हमेशा आपको अपना स्पेस क्रिएट करना पड़ता है और इसके पीछे सिर्फ एक ही चीज सबसे महत्वपूर्ण होती है कि किसी चीज को आप कितना अलग तरीके से करते हैं और उसे लोग कितना पसंद करते हैं। लोग कितना आपसे जुड़ते हैं। अगर लोग आपके साथ मन से जुड़ते हैं तो जाहिर सी बात है कि मन और मत दोनों आपके साथ जुड़ जाते हैं।
बहरहाल, भारत-एक्सप्रेस नेटवर्क के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय बीते 25 सालों से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। इस बीच उन्होंने कई प्रमुख संस्थानों में कार्य किया जिसमें सहारा इंडिया मीडिया, स्टार न्यूज, सीएनबीसी आवाज और तहलका मैगजीन शामिल है। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर की खबरें ब्रेक की, इसके लिये उन्हें कई बार महत्वपूर्ण अवार्ड से नवाजा गया।