तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके, 5 हजार से अधिक मौत, हजारों इमारतें ढह गये। भारतीय टीम मदद के लिये पहुंची।

Date: 07/02/2023

ग्लोबल खबर डेस्क globalkhabar.com

6 जनवरी के सुबह-सुबह तुर्की और सीरिया में आये भूकंप के जोरदार झटके से अबतक 5 हजार से अधिक लोगों की मौत। मृतकों की संख्या में बढोतरी जारी। न्यूज एजेंसी UNI के अनुसार तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहरामनमारस में सोमवार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। कुछ मिनट बाद दक्षिणी प्रांत के गजियाटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। फिर कहरामनमारस में दोपहर बाद 1 बजकर 24 मिनट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने सोमवार को हीं 7 दिनों के लिये राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया।

- WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार तुर्की और सीरिया के लगभग 2.3 करोड़ लोग के किसी न किसी तरह से प्रभावित । 

-  दक्षिण के 10 सूबों में तीन महीने के लिए आपातकाल ।

- खबर मिलते हीं दुनिया भर में रह रहे तुर्की वासी अपने देश पहुंच रहे हैं।

- राहत और बचाव का कार्य जारी। लेकिन सर्दी और बर्फबारी से राहत के काम में कठिनाइयां। 

- मलबे में दब कई जिंदगियों को बचाया गया। दबे लोगों को निकालने का काम जारी।

बहरहाल, प्राकृति आपदा को देखते हुए भारत समेत दर्जनों देशों ने मदद के लिये हाथ बढाया। खबर मिलते हीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत के लिये एक बड़ी टीम तुर्की के लिये रवाना कर दिया। 

- भारतीय सेना और एनडीआरएफ़ की टीमों को लेकर भारतीय वायुसेना के चार सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान तुर्की पहुंचे।

- भारत ने स्वास्थ्य-कर्मियों और उपकरणों के साथ 30 बेड वाला फ़ील्ड हॉस्पिटल भी भेजा।

 तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने मदद भेजने और पेशकश करने वालों देशों का शुक्रिया अदा किया।

 



Web Id Maker
Web Id Maker