चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना।

Date: 17/02/2023

ग्लोबल खबर globalkhabar.com 

महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ। चुनाव आयोग के फैसले से शिवसेना उद्धव गुट को झटका लगा। चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष और पार्टी का मूल नाम शिवसेना के मामले में शिंदे गुट के पक्ष में निर्णय सुनाया। इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के गुट वाले शिवसेना हीं असली शिवसेना है। वहीं उद्धव गुट की ओर से सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग के फैसले पर हैरानी जतायी और कहा कि इसकी पटकथा पहले हीं तैयार कर ली गई थी और देश तानाशाह की ओर बढ रहा है। 

 उल्लेखनीय है शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायक और सांसदों   ने एक अलग गुट बनाया और अपने को असली शिवसेना होने का दावा किया। मामला सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के पास पहुंचा। चुनाव आयोग ने विवाद को देखते हुए मूल नाम शिवसेना और चुनाव चिन्ह तीर-धनुष को फ्रीज कर दिया। और दोनों हीं गुटों को अलग अलग नाम और चुनाव चिन्ह दिया गया। 

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना को नाम दिया गया शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया जलती-मशाल। वहीं एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाले गुट को नाम दिया गया  बाला-साहेब-शिवसेना और चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया दो तलवार और एक ढाल। लेकिन अब एकनाथ शिंदे गुट को मूल शिवसेना का दर्जा दिया गया और साथ हीं बीते साल 11 अक्टूबर को अंतरिम फैसले में जो पार्टी नाम बाला-साहेब-शिवसेना और चुनाव चिन्ह दो तलवार और एक ढाल आवंटित किया गया था उसे फ्रीज कर दिया गया।  

 

global khabar



Web Id Maker
Web Id Maker